अध्याय १ – अर्जुन विषाद योग

श्री: श्रीमते शठकोपाय नम: श्रीमते रामानुजाय नम: श्रीमद्वरवरमुनये नमः

<<प्रस्तावना

githacharya-2
ramanujar-4-forms
आळ्वार तिरुनगरी, श्रीपेरुंबूथूर , श्रीरंगम और तिरुनारायणपुरम में भगवत रामानुज

गीता भाष्य के लिए आळवन्दार पर श्री रामानुज का तनियन् (आह्वान)

यत् पदाम्भोरुहद्यान विद्वस्तासेश कल्मशः
वस्तुतामुपया दोहं
यामुनेयम् नमामितम्

मैं यामुनाचार्य की पूजा करता हूँ जिनकी दया से मेरे दोष दूर हो गए हैं और मैं एक पहचानने योग्य वस्तु बन गया हूँ | अर्थात्, पहले मैं असत (पदार्थ) की तरह था और अब यामुनाचार्य के चरण कमलों पर ध्यान करने के बाद एहसास हुआ कि मैं सत् (आत्मा) हूँ।

पूज्य श्री रामानुज को नमन

श्री रामानुज को सम्मानित स्मारक श्लोक

योनित्यम् अच्युत पदाम्बुज युग्म रुक्म
व्यामोहतस् ततितराणि त्रुणाय मेने
अस्मद्गुरोर् भगवतोस्य दयैकसिन्दोः
रामानुजस्य चरणौ शरणं प्रपद्ये
||

मैं श्री रामानुज के चरण कमलों की शरण लेता हूँ, जो अच्युत (श्रीमन्नारायण) के कमल/सुनहरे चरणों के प्रति अत्यधिक प्रेम के कारण अन्य सभी चीजों को तिनका (योग्य नहीं) मानते हैं, जो मेरे आचार्य हैं, जो ज्ञान, भक्ति आदि दिव्य गुणों से परिपूर्ण हैं और जो दया के सागर हैं |

अडियेन् कण्णम्माळ् रामानुजदासि

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/1/

संगृहीत- http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *