श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
विस्तरेणात्मनो योगं विभूतिं च जनार्दन ।
भूयः कथय तृप्तिर्हि शृण्वतो नास्ति मेऽमृतम् ॥
पद पदार्थ
जनार्दन – हे जनार्दन (शत्रुओं का नाश करने वाले)!
आत्मन: – आपके
योगं – शुभ गुणों से युक्त होने का
विभूतिं च – नियंत्रण का भी
भूयः – पुनः
विस्तरेण कथय – विस्तार से वर्णन करें
अमृतं शृण्वत: – आपकी अमृतमयी महिमा को सुनने पर
मे – मुझे
तृप्ति: – संतुष्टि
नास्ति हि – नहीं हो रही है
सरल अनुवाद
हे जनार्दन (शत्रुओं का नाश करने वाले) ! आपके शुभ गुणों से युक्त होने का और आपके नियंत्रण का भी पुनः विस्तार से वर्णन करें | आपकी अमृतमयी महिमा को [बार-बार] सुनने पर भी मुझे तृप्ति नहीं हो रही है |
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/10-18/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org