श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
स एवायं मया तेऽद्य योग: प्रोक्त: पुरातन:।
भक्तोऽसि मे सखा चेति रहस्यं ह्येतदुत्तमम् ।।
पद पदार्थ
पुरातन: – प्राचीन
स एव अयं योग: – यह कर्म योग ( जिसे गुरुजन के उत्तरधिकारी के माध्यम से सुरक्षित रखा गया था )
मे – मेरे
भक्त: – भक्त
सखा – दोस्त
असि – होने
इति – के कारण
ते – तुम्हे ( जो कि प्रपन्न ( शरणागत ) हो )
अद्य – आज
मया – मेरे द्वारा
प्रोक्त: – विस्तार से सिखाया गया है
एतत – यह
उत्तमम रहस्यं हि – वेदांत सम्बन्धित गुप्त ज्ञान , जो श्रेष्ट है
सरल अनुवाद
तुम मेरे भक्त और दोस्त होने के कारण , इस प्राचीन कर्म योग, जो श्रेष्ट और वेदांत सम्बन्धित गुप्त ज्ञान है , तुम्हे आज मेरे द्वारा विस्तार से सिखाया गया है।
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/4-3/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org