श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
अजोऽपि सन्नव्ययात्मा भूतानामीश्वरोऽपि सन् ।
प्रकृतिं स्वामधिष्ठाय सम्भवाम्यात्ममायया ।।
पद पदार्थ
अज: अपि सन् – जन्महीन ( कर्मानुसार जन्म न होने के कारण )
अव्ययात्मा ( अपि सन् ) – अविनाशी ( कर्म से प्रभावित मृत्यु / विनाश न होने के कारण)
भूतानां – सभी प्राणियों के लिए
ईश्वर: अपि सन् – भगवान होने के कारण
स्वां प्रकृतिं – विलक्षण रूप ( आध्यात्मिक पदार्थ से बनायी गयी )
अधिष्ठाय – स्वीकार करते हुए
आत्म मायया – मेरी इच्छा से
सम्भवामि – कई जन्मों में अवतरित होता हूँ
सरल अनुवाद
जन्महीन और अविनाशी होने के कारण, सभी प्राणियों के भगवान होने के कारण , मेरी इच्छा से विलक्षण रूप स्वीकार करते हुए कई जन्मों में अवतरित होता हूँ।
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/4-6/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org