श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
यतेन्द्रियमनोबुद्धिर्मुनिर्मोक्षपरायणः।
विगतेच्छाभयक्रोधो यः सदा मुक्त एव सः ॥
पद पदार्थ
यतेन्द्रिय मनोबुद्धि: – नियंत्रित इंद्रिय, मन और बुद्धि के साथ [ आत्म संबंधित विषयों के अलावा अन्य सभी वस्तुओं से दूर रहना ]
विगतेच्छाभयक्रोध: – वासना [ उन वस्तुओं के प्रति ] से मुक्त , भय ( अपनी अपेक्षाएँ पूरी न होने का ) से मुक्त और क्रोध ( उन लोगों पर जो उन अभिलाषाएँ पूरी न होने के कारण हैं ) से मुक्त
मोक्ष परायणः – मोक्ष अर्थात् आत्म साक्षात्कार को परम उद्देश्य मानकर
मुनि: – वो जिसे स्वाभाविक रूप से आत्म दृष्टि हो
य: – जो इस प्रकार जीता है
स: – वह
सदा मुक्त एव: – हमेशा मुक्त रहता है
सरल अनुवाद
वह जो नियंत्रित इंद्रिय, मन और बुद्धि के साथ [ आत्म संबंधित विषयों के अलावा अन्य सभी वस्तुओं से दूर रहना ] रहता है , वासना [ उन वस्तुओं के प्रति ] से मुक्त हो , भय ( अपनी अपेक्षाएँ पूरी न होने का ) से मुक्त हो और क्रोध ( उन लोगों पर जो उन अभिलाषाएँ पूरी न होने के कारण हैं ) से मुक्त हो, मोक्ष अर्थात् आत्म साक्षात्कार को परम उद्देश्य मानकर, स्वाभाविक रूप से आत्म दृष्टि हो , वह हमेशा मुक्त रहता है |
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/5-28/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org