६.२८ – युञ्जन् एवम् सदात्मानम्

श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः

अध्याय ६

<< अध्याय ६ श्लोक २७

श्लोक

युञ्जन्नेवं  सदात्मानं योगी विगतकल्मष:
सुखेन ब्रह्मसंस्पर्शमत्यन्तं  सुखमश्नुते ॥

पद पदार्थ

एवं – जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है
आत्मानं युञ्जन् – आत्मा में लगे रहना
विगत कल्मष: – (उसके परिणामस्वरूप) सभी पापों से मुक्ति पाकर
योगी – वह जो आत्म-साक्षात्कार का अभ्यासी है
ब्रह्म संस्पर्शं  – आत्मानन्द रूपी
अत्यन्तं  सुखं – अनंत आनंद
सुखेन – आसानी से
सदा – हमेशा
अश्नुते – प्राप्त करता है

सरल अनुवाद

इस प्रकार, जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, जो आत्म-साक्षात्कार का अभ्यासी है, जो आत्मा में लगा हुआ है और सभी पापों से मुक्ति पाकर, वह हमेशा आसानी से आत्मानन्द रूपी अनन्त आनन्द को प्राप्त कर लेता है।।

अडियेन् कण्णम्माळ् रामनुजदासी

>> अध्याय ६ श्लोक २९

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/6-28/

संगृहीत – http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org