७.१३.५ – दैवी ह्येषा गुणमयी

श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः

अध्याय ७

<< अध्याय ७ श्लोक १३

श्लोक

दैवी ह्येषा गुणमयी मम माया दुरत्यया |

पद पदार्थ

मम – मेरा
एषा – यह
गुणमयि – तीन गुणों से भरपूर
माया – भौतिक प्रकृति/क्षेत्र
दैवी – क्योंकि मेरे द्वारा बनाया गया है जो देव (भगवान) है
दुरत्यया – पार करना कठिन है (किसी भी व्यक्ति के प्रयास से)

सरल अनुवाद

यह भौतिक प्रकृति/क्षेत्र जो मेरा है और तीन गुणों (सत्व, रज, तम) से भरा है, इसे पार करना (किसी भी व्यक्ति के प्रयास से) कठिन है क्योंकि यह मेरे द्वारा जो देव (भगवान) है, बनाया गया है।

अडियेन् कण्णम्माळ् रामनुजदासी

>> अध्याय ७.१४

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/7-13.5/

संगृहीत – http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org