श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
नायं लोकोऽस्त्ययज्ञस्य कुतोऽन्यः कुरुसत्तम ॥
पद पदार्थ
कुरु सत्तम – हे कुरु वंश के वंशजों में श्रेष्ठ!
अयज्ञस्य – जो नित्य/नैमित्तिक कर्म (दैनिक/विशिष्ट वैधिका गतिविधियों ) से रहित है
अयम लोक: न – सांसारिक लक्ष्य भी प्राप्त नहीं होते
अन्य: कुत: – वह मोक्ष को कैसे प्राप्त करेगा जो आध्यात्मिक क्षेत्र में प्राप्त होता है?
सरल अनुवाद
हे कुरुवंशजों में श्रेष्ठ! जो व्यक्ति नित्य/नैमित्तिक कर्म (दैनिक/विशिष्ट वैदिक गतिविधियों) से रहित है, उसके लिए सांसारिक लक्ष्य भी प्राप्त नहीं होते हैं; तो वह मोक्ष कैसे प्राप्त करेगा जो आध्यात्मिक क्षेत्र में प्राप्त होता है?
अडियेन् कण्णम्माळ् रामनुजदासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/4-31
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org