श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
यज्ञशिष्टामृतभुजो यान्ति ब्रह्म सनातनम् ।
पद पदार्थ
यज्ञ शिष्टामृत भुज: – जो केवल यज्ञ के अवशेष खाते हैं
सनातनम् – प्राचीन
ब्रह्म – आत्मा (स्वयं) का वास्तविक स्वरूप जिसमें आत्मा के रूप में ब्रह्म है
यान्ति – प्राप्त करना/एहसास करना
सरल अनुवाद
जो लोग केवल यज्ञ के अवशेष खाते हैं, उन्हें आत्मा के वास्तविक स्वरूप का एहसास होता है, जिसमें ब्रह्म है, जो आत्मा के रूप में शाश्वत है।
अडियेन् कण्णम्माळ् रामनुजदासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/4-30.5
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org