२.४३ – कामात्मानः स्वर्गपरा

श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः

अध्याय २

<< अध्याय २ श्लोक ४२

श्लोक

कामात्मानः स्वर्गपरा जन्म कर्म फल प्रदाम् ।
क्रियाविशेश्बहुलां भोगैश्वर्यगतिं  प्रति ॥

पद पदार्थ

कामात्मान: – उनका मन वासनाओं से भरा हुआ है
स्वर्गपरा: – स्वर्ग को सर्वोच्च लक्ष्य मानना
भोगैश्वर्यगतिं प्रति – स्वर्ग आदि का भोग प्राप्त करना
जन्म कर्म फल प्रदाम् – पुनर्जन्म के ओर ले जाता है  (स्वर्ग आदि में आनंद पूरा होने के बाद)
क्रिया विशेष बहुलां – कई रीतियों से भरा हुआ

सरल अनुवाद

अपने मन को वासनाओं से भरकर, स्वर्ग को सर्वोच्च लक्ष्य मानते हुए, वे स्वर्ग आदि के आनंद प्राप्त करने (जिसके भोग पूरा होने के बाद) , पुनर्जन्म होता है , के [बारे में बोलेंगे]

अडियेन् कण्णम्माळ् रामनुजदासी

>> अध्याय २ श्लोक ४

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/2-43/

संगृहीत – http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org