श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
अहमात्मा गुडाकेश सर्वभूताशयस्थितः ।
अहमादिश्च मध्यं च भूतानामन्त एव च ॥
पद पदार्थ
गुडाकेश – हे अर्जुन जिसने निद्रा पर विजय प्राप्त किया हो !
अहं – मैं
सर्वभूताशयस्थितः – सभी प्राणियों के हृदय में निवास करता हूँ
आत्मा – अन्तर्यामी
अहं – मैं
भूतानां – सभी प्राणियों के लिए
आदि: च – सबसे पहले घटती सृष्टि का कारण हूँ
मध्यं च – मध्य में होने वाली पालन का कारण हूँ
अन्त: एव च – अंत में घटती विनाश का कारण हूँ
सरल अनुवाद
हे अर्जुन जिसने निद्रा पर विजय प्राप्त किया हो ! मैं सभी प्राणियों के हृदय में निवास करता अन्तर्यामी हूँ | मैं ही, सभी प्राणियों के लिए, सबसे पहले घटती सृष्टि , मध्य में होने वाली पालन और अंत में घटती विनाश का कारण हूँ |
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/10-20/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org