श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
एतां दृष्टिमवष्टभ्य नष्टात्मानोऽल्पबुद्धयः।
प्रभवन्त्युग्रकर्माणः क्षयाय जगतोऽशुभा:।।
पद पदार्थ
(राक्षसी लोग)
एतां दृष्टिं – इस कुटिल दृष्टि
अवष्टभ्य – को धारण करके
नष्टात्मान: – आत्मा (जो शरीर से भिन्न है) को न देखकर
अल्प बुद्धयः – क्षुद्रबुद्धि वाले होकर (जो शरीर ज्ञेय है और आत्मा जो ज्ञाता है, उनमें भेद न कर पाने वाले)
उग्र कर्माणः – बुरे कार्यों में लगे हुए (जो सभी को हानि पहुँचाते हैं)
अशुभा: – अशुभ होकर
क्षयाय प्रभवन्ति – जगत के नाश का कारण बनते हैं
सरल अनुवाद
इस कुटिल दृष्टि को धारण करके, आत्मा (जो शरीर से भिन्न है) को न देखकर, क्षुद्रबुद्धि वाले होकर (जो शरीर ज्ञेय है और आत्मा जो ज्ञाता है, उनमें भेद न कर पाने वाले), बुरे कार्यों में लगे हुए (जो सभी को हानि पहुँचाते हैं) और अशुभ होकर राक्षसी लोग जगत के नाश का कारण बनते हैं।
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/16-9/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org