श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
पञ्चैतानि महाबाहो कारणानि निबोध मे।
सांख्ये कृतान्ते प्रोक्तानि सिद्धये सर्वकर्मणाम्।।
पद पदार्थ
महाबाहो – हे महाबाहो!
सांख्ये कृतान्ते – वेद के अनुरूप सच्चे ज्ञान का उपयोग करके सत्य का निर्धारण करते समय
सर्व कर्मणां सिद्धये – सभी कार्यों को पूरा करने के लिए
प्रोक्तानि – बताए गए
एतानि पञ्च कारणानि – इन पाँच कारणों को
मे – मुझसे
निबोध – सीखो
सरल अनुवाद
हे महाबाहो! वेद के अनुरूप सच्चे ज्ञान का उपयोग करके सत्य का निर्धारण करते समय, सभी कार्यों को पूरा करने के लिए आवश्यक बताए गए इन पाँच कारणों को मुझसे सीखो ।
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/18-13/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org