श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
कृपया परयाविष्टो विषीदत्रिदमब्रवीत् ।
अर्जुन उवाच
दृष्टेवमं स्वजनं कृष्ण युयुत्सुं समुपस्थितम् ৷৷
पद पदार्थ
परया कृपया आविष्ट: – दया से अभिभूत होकर
विषिदन – दुःखित होकर
इदं – इस प्रकार से
अब्रवीत् – कहा
कृष्ण – हे कृष्ण !
युयुत्सुं – युद्ध करने की इच्छा से
समुपस्थितम् – मेरे सामने खड़े हुए
इमं स्वजनं – मेरे ही रिश्तेदार
दृष्ट्वा – देखकर
सरल अनुवाद
दया से अभिभूत होकर तथा दुःखित होकर अर्जुन ने कृष्ण से कहा ,” हे कृष्ण ! मेरे ही रिश्तेदार युद्ध करने की इच्छा से मेरे सामने खड़े हुए देखकर….”
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/1-28/
संगृहीत- http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org