श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
आहुस्त्वामृषयः सर्वे देवर्षिर्नारदस्तथा।
असितो देवलो व्यासः स्वयं चैव ब्रवीषि मे ॥
पद पदार्थ
सर्वे ऋषय: – सभी ऋषियों
तथा – उस प्रकार से
देवर्षि: नारद: – नारद जो दिव्य ऋषि हैं
असित: – ऋषि असित
देवल: – ऋषि देवल
व्यासः – ऋषि व्यास
त्वां – तुम
आहु: – कह रहे हैं
स्वयं चैव – और आप
मे – मुझको
ब्रवीषि – घोषित कर रहे हो (इस तरीके से)
सरल अनुवाद
सभी ऋषियों, नारद जो दिव्य ऋषि हैं, ऋषि असित, ऋषि देवल, ऋषि व्यास और तुम, इस तरीके से कह रहे हैं [ जैसे पहले श्लोक में समझाया गया है ] और अब तुम मुझको वही घोषित कर रहे हो |
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/10-13/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org