श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
सत्वानुरूपा सर्वस्य श्रद्धा भवति भारत |
श्रद्धामयोऽयं पुरुषो यो यच्छ्रद्ध: स एव स: ||
पद पदार्थ
भारत – हे भरत कुल के वंशज!
सर्वस्य – सबके लिए
सत्वानुरूपा – उनके इच्छा के अनुसार
श्रद्धा भवति – श्रद्धा होती है
अयं पुरुष:- यह व्यक्ति
श्रद्धामय: – ऐसी आस्था का परिवर्तन है;
य :- जो
यच्छ्रद्ध:- जिस श्रद्धा में है
स एव स:- वह उस श्रद्धा का ही परिणाम है
सरल अनुवाद
हे भरत कुल के वंशज! सबके लिए श्रद्धा उनके इच्छा के अनुसार होती है; यह व्यक्ति ऐसी आस्था का परिवर्तन है; जो जिस श्रद्धा में है, वह उस श्रद्धा का ही परिणाम है।
अडियेन् कण्णम्माळ् रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/17-3/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org