श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
आहारस्त्वपि सर्वस्य त्रिविधो भवति प्रिय: |
यज्ञस्तपस्तथा दानं तेषां भेदमिमं श्रुणु ||
पद पदार्थ
सर्वस्य – सभी जीवों के लिए
आहार: अपि – भोजन भी
त्रिविध: तु – तीन श्रेणियों (सत्व, रजस और तमस) के आधार पर
प्रिय: भवति – प्रिय है
तथा – वैसे ही
यज्ञ: – यज्ञ ( भी तीन श्रेणियों के होते हैं);
तप: -तपस्या (भी तीन श्रेणियों के होते हैं);
दानं – दान (भी तीन श्रेणियों के होते हैं);
तेषां – भोजन, यज्ञ, तपस्या और दान, उनका
इमं भेदं – विभिन्नताएँ (सत्व आदि गुणों पर आधारित)
श्रुणु – सुनो (मुझसे)
सरल अनुवाद
सभी प्राणियों के लिए भोजन भी तीन श्रेणियों (सत्व, रजस और तमस) के आधार पर प्रिय है; वैसे ही यज्ञ , तपस्या और दान भी हैं; भोजन, यज्ञ, तप और दान में (सत्व आदि गुणों के आधार पर) जो विभिन्नताएँ हैं, उसे (मुझसे) सुनो।
अडियेन् कण्णम्माळ् रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/17-7/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org