श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
ज्ञानं कर्म च कर्ता च त्रिधैव गुणभेदतः।
प्रोच्यते गुणसंख्याने यथावच्छृणु तान्यपि।।
पद पदार्थ
गुण संख्याने – गुणों (जैसे सत्व, रजस् और तमस् ) के प्रभाव को गिनते समय
गुण भेदतः – गुणों की प्रकृति के अनुसार
ज्ञानं – ज्ञान (करने वाले कर्म के बारे में)
कर्म – क्रिया / अनुष्ठान (जो किया जाता है)
कर्ता च – कर्ता (जो कर्म करता है)
त्रिधा एव प्रोच्यते – सभी को तीन अलग-अलग तरीकों से समझाया जाता है
तानि अपि – उनका भी
यथावत् श्रुणु – वास्तविक स्वरूप सुनो
सरल अनुवाद
गुणों (जैसे सत्व, रजस् और तमस् ) के प्रभाव को गुणों की प्रकृति के अनुसार गिनते समय, तीन पहलुओं – ज्ञान (करने वाले कर्म के बारे में), क्रिया / अनुष्ठान (जो किया जाता है) और कर्ता (जो कर्म करता है), सभी को तीन अलग-अलग तरीकों से समझाया जाता है। उनका वास्तविक स्वरूप भी मुझसे सुनो।
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/18-19/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org