श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
वासांसि जीर्णानि यथा विहाय नवानि गृह्णाति नरोऽपराणि ।
तथा शरीराणि विहाय जीर्णानि अन्यानि संयाति नवानि देही ॥
पद पदार्थ
नर: – मनुष्य
यथा – जिस प्रकार
जीर्णानि वासांसि – पुराने एवं फटे हुए कपड़ों को
विहाय – त्यागकर
अपराणि नवानि ( वासांसि) – नये कपड़ों को
गृह्णाति – धारण कर लेता है
तथा – उसी प्रकार
देही – आत्मा ( जो इस देह में निवास करता है )
जीर्णानि शरीराणि – पुराने शरीर को
विहाय – त्यागकर
अन्यानि नवानि शरीराणि – नये शरीर को
संयाति – अच्छी तरह से धारण कर लेता है
सरल अनुवाद
जिस प्रकार मनुष्य, पुराने एवं फटे हुए कपड़ों को त्यागकर नये कपड़ों को धारण कर लेता है उसी प्रकार आत्मा ( जो इस देह में निवास करता है ) पुराने शरीर को त्यागकर नये शरीर को अच्छी तरह से धारण कर लेता है |
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/2-22/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org