श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
योगस्थ: कुरु कर्माणि सङ्गं त्यक्त्वा धनञ्जय ।
सिद्ध्यसिद्ध्यो: समो भूत्वा समत्वं योग उच्यते ॥
पद पदार्थ
धनञ्जय – हे अर्जुन!
सङ्गं – लगाव (राज्य, रिश्तेदारों आदि के प्रति)
त्यक्त्वा – छोड़कर
सिद्ध्यसिद्ध्यो: – प्राप्त करना और न प्राप्त करना (विजय आदि)
सम: भूत्वा – समचित्त होना
योगस्थ: – योग में स्थित होकर
कर्माणि कुरु – अपने कर्म करो;
समत्वम् – समचित्त होना (विजय आदि को प्राप्त करना और न प्राप्त करना आदि)
योग:- योग
उच्यते – कहा जाता है
सरल अनुवाद
हे अर्जुन! तुम (राज्य, सम्बन्धी आदि के प्रति ) लगाव को त्यागकर, (विजय आदि) प्राप्त करने और न प्राप्त करने पर समचित्त होकर योग में स्थित होकर कर्म करते रहो। समचित्त होना (विजय प्राप्त करना और न प्राप्त करना आदि) ही योग कहा जाता है।
अडियेन् कण्णम्माळ् रामनुजदासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/2-48/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org