श्लोक
प्रकृतेः क्रियमाणानि गुणैः कर्माणि सर्वशः ।
अहंकार विमूढात्मा कर्ताऽहमिति मन्यते ॥
पद पदार्थ
अहंकार विमूढात्मा – जिसका आत्मा अहंकार ( शरीर को आत्मा समझना ) से व्यापित हो
प्रकृतेः गुणैः – प्रकृति के तीन गुणों ( सत्व, रजस, तमस ) के कारण
सर्वशः क्रियमाणानि – किये जाने वाले ( उन तीन गुणों के अनुसार )
कर्माणि – कर्मों के प्रति ( सारे कार्य )
‘ अहं कर्ता ‘ इति – ” मैं इस कार्य को करता हूँ ” इस प्रकार सोचकर
मन्यते – व्याकुल हो जाता है
सरल अनुवाद
जिसका आत्मा प्रकृति के तीन गुणों ( सत्व, रजस, तमस ) के कारण, अहंकार ( शरीर को आत्मा समझना ) से व्यापित हो , वो किये जाने वाले ( उन तीन गुणों के अनुसार ) कर्मों ( सारे कार्य ) के प्रति ” मैं इस कार्य को करता हूँ ” इस प्रकार सोचकर व्याकुल हो जाता है |
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/3-27/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org