९.१३ – महात्मानस् तु माम् पार्थ

श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः

अध्याय ९

<< अध्याय ९ श्लोक १२

श्लोक

महात्मानस्तु मां पार्थ दैवीं प्रकृतिमाश्रिता : |
भजन्त्यनन्यमनसो ज्ञात्वा भूतादिमव्ययम् ||

पद पदार्थ

पार्थ – हे कुन्तीपुत्र!
दैवीं प्रकृतिं आश्रिता: – जिन्होंने दिव्य स्वभाव प्राप्त कर लिया है
महात्मान: तु – ज्ञानी, जो महान आत्माएँ हैं
मां – मुझे
भूतादिं – सभी वस्तुओं के उत्पत्ति का मूल कारण
अव्ययम् – अविनाशी के रूप में
ज्ञात्वा – जानना
अनन्य मनस:- किसी और वस्तु पर अपना ध्यान केंद्रित किए बिना
भजन्ति – भक्ति में लीन (मेरे प्रति)

सरल अनुवाद

हे कुन्तीपुत्र! लेकिन ज्ञानी, जो महान आत्माएँ हैं , जिन्होंने दिव्य स्वभाव प्राप्त कर लिया है, मुझे सभी वस्तुओं के उत्पत्ति का मूल कारण और अविनाशी जानकर, किसी और वस्तु पर अपना ध्यान केंद्रित किए बिना (मेरे प्रति) भक्ति में लीन हैं।

अडियेन् कण्णम्माळ् रामानुज दासी

>> अध्याय ९ श्लोक १४

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/9-13/

संगृहीत – http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org