९.२४ – अहं हि सर्वयज्ञानाम्

श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः

अध्याय ९

<< अध्याय ९ श्लोक २३

श्लोक

अहं हि सर्वयज्ञानां भोक्ता च प्रभुरेव च |
न तु मामभिजानन्ति तत्त्वेनातश्च्यवन्ति ते ||

पद पदार्थ

अहम् एव हि – केवल मैं ही
सर्व यज्ञानां – समस्त यज्ञों का
भोक्ता च – भोक्ता हूँ
प्रभु च – दाता हूँ
मां – ( इस प्रकार ) मुझे
ते तु – जो केवल पूर्व भाग (कर्मकांड संबंधी पहलूओं ) में लगे हुए हैं
न तत्त्वेन अभिजानन्ति – वास्तव में ( वास करने वाली अन्तरात्मा के रूप में ) नहीं जानते
अत: च्यवन्ति – और इसलिए वे मुख्य लाभों से वंचित रह जाते हैं

सरल अनुवाद

मैं ही समस्त यज्ञों का भोक्ता और दाता हूँ | जो केवल पूर्व भाग (कर्मकांड संबंधी पहलूओं ) में लगे हुए हैं , मुझे वास्तव में ( वास करने वाली अन्तरात्मा के रूप में ) नहीं जानते और इसलिए वे मुख्य लाभों से वंचित रह जाते हैं |

अडियेन् जानकी रामानुज दासी

>> अध्याय ९ श्लोक २५

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/9-24/

संगृहीत – http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org