श्रीः श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
अन्ये च बहवः शूरा मदर्थे त्यक्त जीविताः ।
नाना शस्त्रप्रहरणाः सर्वे युद्दविशारदाः ॥
पद पदार्थ
अन्ये – शेष
बहवः शूरा: च – और बहुत से वीर पुरुष
मदर्थे – मेरे लिए
त्यक्त जीविता: – अपने प्राणों को त्याग दिए
नाना शस्त्रप्रहरणा : – कई शस्त्र और हथियार रखने वाले
सर्वे युद्धविशारदा: – सभी , युद्ध में अत्यधिक सक्षम
सरल अनुवाद
…. और मेरे लिए अपने प्राणों को त्यागने वाले अनेक शूरवीर, जिनके पास बहुत से अस्त्र-शस्त्र हैं, जो सभी युद्ध में पराक्रमी और सक्षम हैं, (यहाँ हैं)।
अडियेन् कण्णम्माळ् रामानुजदासि
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/1-9/
संगृहीत- http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org