१०.१९ – हन्त ते कथयिष्यामि

श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः

अध्याय १०

<< अध्याय १० श्लोक १८

श्लोक

श्रीभगवानुवाच
हन्त ते कथयिष्यामि विभूतीरात्मनश्शुभा:।
प्राधान्यतः कुरुश्रेष्ठ नास्त्यन्तो विस्तरस्य मे ॥

पद पदार्थ

श्री भगवानुवाच – श्री भगवान ने कहा
कुरुश्रेष्ठ – हे कुरुवंशियों में श्रेष्ठ!
आत्मन – मेरी
शुभा: – शुभ
विभूती: – धन/ऐश्वर्य
प्राधान्यतः – विशेष रूप से गौरवशाली हैं
ते – तुम्हें
कथयिष्यामि हन्त – मेरी बात सुनो क्योंकि मैं [तुम्हें] बताता हूँ
मे – मेरी संपत्ति
विस्तरस्य – पूर्ण विस्तार का
अंत: नास्ति – कोई अंत नहीं है

सरल अनुवाद

श्री भगवान ने कहा – हे कुरुवंशियों में श्रेष्ठ! मेरी बात सुनो क्योंकि मैं तुम्हें अपना शुभ धन/ऐश्वर्य के बारे में बताता हूँ, जो विशेष रूप से गौरवशाली हैं क्योंकि मेरी संपत्ति के पूर्ण विस्तार का कोई अंत नहीं है|

अडियेन् जानकी रामानुज दासी

>> अध्याय १० श्लोक २०

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/10-19/

संगृहीत – http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org