श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
सहयज्ञै : प्रजाः सृष्ट्वा पुरोवाच प्रजापतिः ।
अनेन प्रसविष्यध्वमेष वोSस्त्विष्टकामधुक् ॥
पद पदार्थ
प्रजापति – परमात्मा जो सर्वेश्वर हैं
पुरा – सृष्टि के आरंभ में
यज्ञै: सह – यज्ञ के साथ ( उनके पूजा के संकल्प में )
प्रजा:- जीव
सृष्ट्वा – निर्मित
उवाच – कहा (इस प्रकार)
” अनेन – इन यज्ञों के द्वारा
प्रसविष्यध्वम् – समृद्ध हो ( प्रचुर मात्रा में बढ़ना )
एष: – ये यज्ञ
व: – तुम्हे
इष्ट कामधुक् – मोक्ष और जो मोक्ष के लिए आवश्यक चीज़े प्रदान करे
अस्तु – ऐसा हो “
सरल अनुवाद
सृष्टि के आरंभ में, सर्वेश्वर परमात्मा ने यज्ञ (उनके पूजा के संकल्प में ) से सभी प्राणियों की रचना की और कहा (इस प्रकार) , ” इन यज्ञों से समृद्ध हो ( प्रचुर मात्रा में बढ़ो ) और ऐसा हो कि यह यज्ञ तुम्हे मोक्ष और मोक्ष के लिए आवश्यक चीज़े प्रदान करे। “
अडियेन् कण्णम्माळ् रामनुजदासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/3-10/
संगृहीत- http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org