३.३३ – सदृशं चेष्टते स्वस्याः

श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः

अध्याय ३

<< अध्याय ३ श्लोक ३२

श्लोक

सदृशं चेष्टते स्वस्याः प्रकृतेर्ज्ञानवानपि ।
प्रकृतिं यान्ति भूतानि निग्रहः किं करिष्यति ॥

पद पदार्थ

ज्ञानवान अपि – ज्ञानी भी ( शास्त्र से अभिगृहित सत्य प्राप्त करके भी )
स्वस्याः प्रकृते सदृशं – लौकिक आनंद के प्रति अपने अनन्तकाल अनुराग के कारण
चेष्टते – हमेशा लौकिक विषयों पर मुग्ध रहते हैं

( क्योंकि )
भूतानि – चित वस्तु ( आत्मा ) जब अचित ( स्थूल वस्तु) के संग रहता है
प्रकृतिं – सिर्फ उनके अनन्तकाल रूचि
यान्ति – अनुसरण होता है

( तानि – उनके लिए )
निग्रहः – शास्त्रादेश
किं करिष्यति – क्या कर सकता है ?

सरल अनुवाद

ज्ञानी भी ( शास्त्र से अभिगृहित सत्य प्राप्त करके भी ) लौकिक आनंद के प्रति अपने अनन्तकाल अनुराग के कारण , हमेशा लौकिक विषयों पर मुग्ध रहते हैं | क्योंकि चित वस्तु ( आत्मा ) जब अचित ( स्थूल वस्तु) के संग रहता है,
तब सिर्फ उनके अनन्तकाल रूचि ( इन अचित वस्तु के प्रति ) अनुसरण होता है | शास्त्रादेश उनके लिए क्या कर सकता है ?

अडियेन् जानकी रामानुज दासी

>> अध्याय ३ श्लोक ३३.५

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/3-33/

संगृहीत – http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org