श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
नात्यश्नतस्तु योगोऽस्ति न चैकान्तमनश्नत: |
न चाति स्वप्नशीलस्य जाग्रतो नैव चार्जुन ||
पद पदार्थ
अर्जुन – हे अर्जुन !
अत्यश्नत: तु – जो बहुत अधिक खाता है
योग: – योग अभ्यास
न अस्ति – उत्पन्न नहीं होता
एकान्तं – बहुत
अनश्नत: च – जो कम खाता है
न – योग अभ्यास उत्पन्न नहीं होता
अति स्वप्न शीलस्य च – जो बहुत अधिक सोता है
न – योग अभ्यास उत्पन्न नहीं होता
जाग्रत च – जो सदैव जागता रहता है
न एव – योग अभ्यास उत्पन्न नहीं होता
सरल अनुवाद
हे अर्जुन ! योग अभ्यास उस व्यक्ति को उत्पन्न नहीं होता जो बहुत अधिक खाता है या जो कम खाता है ; वह उस व्यक्ति को भी उत्पन्न नहीं होता जो बहुत अधिक सोता है या सदैव जागता रहता है |
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/6-16/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org