श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
मात्रास्पर्शास्तु कौन्तेय शीतोष्णसुखदुःखदाः ।
आगमापायिनोऽनित्यास्तांस्तितिक्षस्व भारत ॥
पद पदार्थ
कौन्तेय – हे कुन्तीपुत्र !
मात्रास्पर्शा – जब मनुष्य के पाँच ज्ञानेन्द्रियों ( आंख, कान, नाक, जीभ और त्वचा ) का संपर्क तन्मात्राओं ( सूक्ष्म वस्तुओं ) जैसे शब्द , स्पर्श, रूप , रस और गंध से होता है
शीतोष्णसुखदुःखदाः – इससे शीतलता या गर्मी के कारण सुख तथा दुःख प्रदान होता है
आगमापायिन: – यह सारे स्वाभाविक ढंग से आते – जाते हैं
अनित्या: – लय के समय इन सब का ( प्राकृतिक सुख तथा दुःख ) विनाश हो जाता है
भारत – हे भरतवंशी !
तान् – इन ज्ञानेन्द्रियों ( जो प्राकृतिक सुख तथा दुःख देते हैं ) का संपर्क
तितिक्षस्व – तुम्हें सहना ही पड़ेगा
सरल अनुवाद
हे कुन्तीपुत्र ! जब मनुष्य के पाँच ज्ञानेन्द्रियों ( आंख, कान, नाक, जीभ और त्वचा ) का संपर्क तन्मात्राओं ( सूक्ष्म वस्तुओं ) जैसे शब्द , स्पर्श, रूप , रस और गंध से होता है, ये शीतलता या गर्मी के कारण सुख तथा दुःख प्रदान करते हैं | यह सारे स्वाभाविक ढंग से आते – जाते हैं और लय के समय इन सब का ( प्राकृतिक सुख तथा दुःख ) विनाश हो जाता है ( यानी ये सारे अनित्य हैं ) | हे भरतवंशी ! इन ज्ञानेन्द्रियों ( जो प्राकृतिक सुख तथा दुःख देते हैं ) का संपर्क तुम्हें सहना ही पड़ेगा |
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/2-14/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org