श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
अच्छेद्योऽयमदाह्योऽयमक्लेद्योऽशोष्य एव च ।
नित्यः सर्वगतः स्थाणुरचलोऽयं सनातनः ॥
पद पदार्थ
अयं – यह आत्मा
अच्छेद्य: – काटा नहीं जा सकता
अयं – यह आत्मा
अदाह्य: (च ) – जलाया नहीं जा सकता
अक्लेद्य: (च ) – घुलाया नहीं जा सकता
अशोष्य एव (च) – सूखा नहीं जा सकता
अयं – यह आत्मा
सर्वगतः – सभी अचेतन (अचित) वस्तुओं में व्यापित है
नित्यः – नित्य है ( उस कारण से )
स्थाणु: – दृढ़ से स्थापित है
अचल: – निश्चल है
सनातनः – प्राचीन है
सरल अनुवाद
यह आत्मा काटा नहीं जा सकता, जलाया नहीं जा सकता, घुलाया नहीं जा सकता, सूखा नहीं जा सकता ; यह आत्मा सभी अचेतन (अचित) वस्तुओं में व्यापित है, नित्य है ,दृढ़ से स्थापित है, निश्चल और प्राचीन है|
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/2-24/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org