श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
अवाच्यवादांश्च बहून् वदिष्यन्ति तवाहिताः ।
निन्दन्तस्तव सामर्थ्यं ततो दुःखतरं नु किम् ॥
पद पदार्थ
तव अहिताः – तुम्हारे शत्रु जैसे दुर्योधन इत्यादि
तव – तुम्हारे
सामर्थ्यं – योग्यता
निन्दन्त: – अपमानजनक शब्दों से
बहून् अवाच्यवादांश्च – एवं अनिर्वचनीय शब्दों से
वदिष्यन्ति – कहेंगे
तत: – उन शब्दों को सुनने से
दुःखतरं – दुखदायी
किं नु – और कुछ है ?
सरल अनुवाद
तुम्हारे शत्रु ,जैसे दुर्योधन इत्यादि अपमानजनक एवं अनिर्वचनीय शब्दों से तुम्हारे योग्यता को नीचा दिखने की कोशिश करेंगे | उन शब्दों को सुनने से दुखदायी और कुछ है ?
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/2-36/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org