श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
न मां कर्माणि लिम्पन्ति न मे कर्मफले स्पृहा |
पद पदार्थ
कर्माणि – सृष्टि जैसे कार्य इत्यादि
माम् – मैं ( जो सर्वेश्वर हूँ )
न लिम्पन्ति – से बंधा नहीं हूँ
मे – मुझे ( जो अवाप्त समस्त काम (किसी भी वस्तु से इच्छारहित ) हूँ )
कर्म फले – सृष्टि जैसे कार्यों के फल इत्यादि
न स्पृहा – कोई अभिलाषा नहीं है
सरल अनुवाद
सृष्टि जैसे कार्य इत्यादि से मैं ( जो सर्वेश्वर हूँ ) बंधा नहीं हूँ | सृष्टि जैसे कार्यों के फल इत्यादि से मुझे कोई अभिलाषा नहीं है |
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/4-13-5/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org