श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
चतुर्विधा भजन्ते मां जनाः सुकृतिनोऽर्जुन ।
आर्तो जिज्ञासुरर्थार्थी ज्ञानी च भरतर्षभ ॥
पद पदार्थ
भरतर्षभ अर्जुन – हे अर्जुन ! जो भरत वंशजों में श्रेष्ठ है !
आर्त: – जो दुःखी हो ( धन की हानि से )
अर्थार्थी – जो (नये ) धन की इच्छा रखता हो
जिज्ञासु: – जो आत्मा का आनंद लेना चाहता है
ज्ञानी च – और जिसके पास सच्चा ज्ञान है
सुकृतिन: – धार्मिक
चतुर्विधा: जना: – चार प्रकार के लोग
मां – मेरी
भजन्ते – पूजा करते हैं
सरल अनुवाद
हे अर्जुन ! जो भरत वंशजों में श्रेष्ठ है ! चार प्रकार के धार्मिक लोग ,अर्थात् जो दुःखी हो ( धन की हानि से ) , जो (नये ) धन की इच्छा रखता हो , जो आत्मा का आनंद लेना चाहता है और जिसके पास सच्चा ज्ञान है, मेरी पूजा करते हैं |
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/7-16/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org