श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
सर्वमेतदृतं मन्ये यन्मां वदसि केशव।
न हि ते भगवन्व्यक्तिं विदुर्देवा न दानवाः ॥
पद पदार्थ
केशव – हे केशव !
मां – मुझे
यत् वदसि – तुम्हारी इन सारी सम्पत्तियों और शुभ गुणों के बारे में समझा रहे हो
सर्वम् एतद् – वे सभी
रुतं मन्ये – मैं विश्वास करता हूँ कि सत्य हैं
(इस प्रकार)
भगवन् – हे ज्ञान, योग्यता आदि से परिपूर्ण!
ते व्यक्तिं – अभिव्यक्त करना
देवा: – देवों
न हि विदु – नहीं जानते हैं
दानवाः – राक्षस या असुर
न हि विदु: – नहीं जानते हैं
सरल अनुवाद
हे केशव ! मैं विश्वास करता हूँ कि तुम मुझे जो तुम्हारी इन सारी सम्पत्तियों और शुभ गुणों के बारे में समझा रहे हो, वे सभी सत्य हैं | हे ज्ञान, योग्यता आदि से परिपूर्ण! न तो देवों और न ही राक्षस या असुर तुम्हारे बारे में अभिव्यक्त करना जानते हैं |
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/10-14/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org