श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
अर्जुन उवाच
दृष्ट्वेदं मानुषं रूपं तवसौम्यं जनार्दन।
इदानीमस्मि संवृत्तः सचेताः प्रकृतिं गतः।।
पद पदार्थ
अर्जुन उवाच – अर्जुन ने कहा
जनार्दन – हे जनार्दन!
इदं तव सौम्यं मानुषं रूपं – तुम्हारे इस सुंदर मानव रूप
दृष्ट्वा – को देखकर
इदानीं – अब
सचेताः – मेरा दिल फिर से शांत हो गया है
संवृत्तः अस्मि – संतुष्ट हो गया हूँ
प्रकृतिं गतः अस्मि – मैंने अपना संयम भी वापस पा लिया है
सरल अनुवाद
अर्जुन ने कहा – हे जनार्दन! अब, तुम्हारे इस सुंदर मानव रूप को देखकर, मेरा हृदय पुनः शांत और संतुष्ट हो गया है । मैंने अपना संयम भी वापस पा लिया है।
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/11-51/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org