श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
मम योनिर्महद्ब्रह्म तस्मिन् गर्भं दधाम्यहम्।
संभवः सर्वभूतानां ततो भवति भारत।।
पद पदार्थ
भारत – हे भरतकुल के वंशज!
योनि: – इस सम्पूर्ण जगत् की उत्पत्ति का कारण है
मम – मेरा
महत् – महान
ब्रह्म यत् – मूल प्रकृति (जिसे ब्रह्मं कहा जाता है )
तस्मिन् – उसमें
गर्भं – गर्भावस्था (संपूर्ण चेतनाओं के संग्रह के रूप में)
अहं दधामि – मैं बोता हूँ
तत: – इन दोनों (पदार्थ और जीवात्मा) के संयोग से
सर्व भूतानां – ब्रह्मा से लेकर तृण पर्यन्त समस्त प्राणियों
संभवः – उत्पत्ति
भवति – होती है
सरल अनुवाद
हे भरतकुल के वंशज! मैं उस महान मूल प्रकृति में (जिसे ब्रह्मं कहा जाता है ; और जो इस सम्पूर्ण जगत् की उत्पत्ति का कारण है) गर्भावस्था (संपूर्ण चेतनाओं के संग्रह के रूप में) बोता हूँ; इन दोनों (पदार्थ और जीवात्मा) के संयोग से (ब्रह्मा से लेकर तृण पर्यन्त) समस्त प्राणियों की उत्पत्ति होती है।
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/14-3/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org