श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
महर्षीणां भृगुरहं गिरामस्म्येकमक्षरम् ।
यज्ञानां जपयज्ञोऽस्मि स्थावराणां हिमालयः ॥
पद पदार्थ
महर्षीणां – मरीचि जैसे महान ऋषियों में
अहम् – मैं
भृगु: – मैं भृगु ऋषि (जो सर्वश्रेष्ठ है ) हूँ
गिरां – अर्थों से जुड़े शब्दों में
एकम् अक्षरम् अस्मि – मैं एकाक्षरी प्रणवम् (ॐ ) हूँ
यज्ञानां – यज्ञों में
जप: यज्ञ: अस्मि – मैं जप यज्ञ हूँ
स्थावराणां – अचल पदार्थों में
हिमालयः – मैं हिमालय पर्वत हूँ
सरल अनुवाद
मरीचि जैसे महान ऋषियों में, मैं भृगु ऋषि हूँ ; अर्थों से जुड़े शब्दों में, मैं एकाक्षरी प्रणवम् (ॐ ) हूँ | मैं यज्ञों में, जप यज्ञ हूँ; अचल पदार्थों में, मैं हिमालय पर्वत हूँ |
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/10-25/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org