श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
अश्वत्थः सर्ववृक्षाणां देवर्षीणां च नारदः ।
गन्धर्वाणां चित्ररथः सिद्धानां कपिलो मुनिः ॥
पद पदार्थ
सर्व वृक्षाणां – सभी पेड़ों में
अश्वत्थः – मैं भारतीय अंजीर हूँ
देवर्षीणां – देव (दिव्य) ऋषियों में
नारदः – मैं नारद हूँ
गन्धर्वाणां – गंधर्वों में
चित्ररथः – मैं चित्ररथ हूँ
सिद्धानां – उन लोगों में जिन्होंने अणिमा जैसे सिद्धि प्राप्त की हो
कपिलो मुनिः – मैं कपिल मुनि हूँ
सरल अनुवाद
सभी पेड़ों में, मैं भारतीय अंजीर हूँ ; दिव्य ऋषियों में नारद हूँ ; गंधर्वों में चित्ररथ हूँ और उन लोगों में जिन्होंने अणिमा जैसे सिद्धि प्राप्त की हो, मैं कपिल मुनि हूँ |
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/10-26/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org