१०.३९ – यच्चापि सर्वभूतानां

श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः

अध्याय १०

<< अध्याय १० श्लोक ३८

श्लोक

यच्चापि सर्वभूतानां बीजं तदहमर्जुन।
न तदस्ति विना यत्स्यान्मया भूतं चराचरम्।।

पद पदार्थ

अर्जुन – हे अर्जुन !
सर्वभूतानां – सभी वस्तुओं में
यत् बीजं – जो कुछ भी उपादान कारण (भौतिक कारण) है [एक पौधे के बीज की तरह]
तत् अपि च अहं – वह मैं ही हूँ
चराचरं भूतं – सभी चल और अचल वस्तुओं में
मया विना- मुझसे [ जो सबकी अन्तर्यामी हूँ ] अलग हो गई हो
यत् स्यात् – यदि हम पता लगाने का प्रयास करें
तत् न अस्ति – तो ऐसी कोई वस्तु नहीं है

सरल अनुवाद

हे अर्जुन ! सभी वस्तुओं में, जो कुछ भी उपादान कारण (भौतिक कारण) है [एक पौधे के बीज की तरह], वह मैं ही हूँ ; यदि हम सभी चल और अचल वस्तुओं में किसी ऐसी वस्तु का पता लगाने की प्रयास करें जो मुझसे [ जो सबकी अन्तर्यामी हूँ ] अलग हो गई हो, तो ऐसी कोई वस्तु नहीं है |

अडियेन् जानकी रामानुज दासी

>> अध्याय १० श्लोक ४०

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/10-39/

संगृहीत – http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org