१२.५ – क्लेशोऽधिकतर: तेषाम्

श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः

अध्याय १२

<< अध्याय १२ श्लोक ४

श्लोक

क्लेशोऽधिकतरस्तेषामव्यक्तासक्तचेतसाम्।
अव्यक्ता हि गतिर्दुःखं देहवद्भिरवाप्यते।।

पद पदार्थ

अव्यक्ता सक्त चेतसां तेषां – उन कैवल्य निष्ठाओं, जो जीवात्मा स्वरूप की प्राप्ति में लगे रहते हैं
क्लेश: – कठिनाइयाँ
अधिकतर: – ज्ञानियों से भी अधिक होती है
अव्यक्ता गति: – आत्मा में लीन होने की मनःस्थिति
देहवद्भि: – जो लोग अपने शरीर में आसक्त रहते हैं
दुःखम् अवाप्यते हि – क्या बड़े संघर्षों से प्राप्त नहीं होती?

सरल अनुवाद

उन कैवल्य निष्ठाओं, जो जीवात्मा स्वरूप की प्राप्ति में लगे रहते हैं, उनकी कठिनाइयाँ ज्ञानियों से भी अधिक होती है; जो लोग अपने शरीर में आसक्त रहते हैं, क्या उनके लिए आत्मा में लीन होने की मनःस्थिति बड़े संघर्षों से प्राप्त नहीं होती?

अडियेन् जानकी रामानुज दासी

>> अध्याय १२ श्लोक ६

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/12-5/

संगृहीत – http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org