श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
अनुद्वेगकरं वाक्यं सत्यं प्रियहितं च यत्।
स्वाध्यायाभ्यसनं चैव वाङ्मयं तप उच्यते।।
पद पदार्थ
अनुद्वेगकरं – जो दूसरों में द्वेष उत्पन्न न करे
सत्यं – जो सत्य हो
प्रिय हितं च – जो मधुर हो तथा कल्याण करने वाले हो
यत् वाक्यं – ऐसे वचन
स्वाध्याय अभ्यसनं च एव – जो वेदों का निरन्तर अध्ययन/पाठ करते हो
वाङ्मयं तप: – वाणी द्वारा किया गया तप
उच्यते – कहा गया है
सरल अनुवाद
ऐसे वचन बोलना जिनसे दूसरों में द्वेष उत्पन्न न करे, जो सत्य हो, जो मधुर हो तथा जो कल्याण करने वाले हो, तथा जो वेदों का निरन्तर अध्ययन/पाठ करते हो, वे वाणी द्वारा किया गया तप कहा गया है।
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/17-15/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org