श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
श्रेयान् स्वधर्मो विगुणः परधर्मात् स्वनुष्ठितात् |
पद पदार्थ
स्वधर्म: – कर्म योग जो ( शरीर सहित मनुष्य के लिए ) स्वाभाविक रूप से अनुसरणीय है
विगुण: (अपि) – कमियों के साथ भी
स्वनुष्ठितात् – (कभी-कभी) ) अच्छी तरह से अभ्यास किया गया
परधर्मात् – न कि ज्ञान योग जो किसी और द्वारा किया जाना होता है
श्रेयान् – सर्वोत्तम
सरल अनुवाद
कर्म योग का अभ्यास करना सर्वोत्तम है, जो कमियों के साथ भी ,(शरीर सहित मनुष्य के लिए) स्वाभाविक रूप से अनुसरणीय है, न कि (कभी-कभी) अच्छी तरह से अभ्यास किया गया ज्ञान योग, जो किसी और के द्वारा किया जाना होता है।
अडियेन् कण्णम्माळ् रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/18-46.5/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org