६.१८ – यदा विनियतं चित्तम्

श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः

अध्याय ६

<< अध्याय ६ श्लोक १७

श्लोक

यदा विनियतं चित्तमात्मन्येवावतिष्ठते |
नि:स्पृह: सर्वकामेभ्यो युक्त इत्युच्यते तदा ||

पद पदार्थ

यदा – जब
चित्तं – मन
आत्मनि एव – विशेष रूप से आत्मा में
विनियतं – संलग्न है
अवतिष्ठते – पूरी तरह से स्थिर
तदा – उस समय
सर्व कामेभ्य: – सभी सांसारिक पहलुओं की ओर
नि:स्पृह: – योगी जिसकी इच्छाएं समाप्त हो जाती है
युक्त: इति – युक्त
उच्यते – कहा जाता है

सरल अनुवाद

जब एक योग अभ्यासी का मन पूरी तरह से आत्मा में संलग्न है , पूरी तरह से स्थिर है और सभी सांसारिक पहलुओं की ओर उसकी इच्छाएं समाप्त हो जाती है , उस समय उस योगी को ” युक्त ” कहा जाता है |

अडियेन् जानकी रामानुज दासी

>> अध्याय ६ श्लोक १९

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/6-18/

संगृहीत – http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org