६.३५ – असंशयं महाबाहो

श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः

अध्याय ६

<< अध्याय ६ श्लोक ३४

श्लोक

श्री भगवान् उवाच
असंशयं  महाबाहो मनो दुर्निग्रहं चलम् ।
अभ्यासेन तु कौन्तेय वैराग्येण च गृह्यते ॥

पद पदार्थ

श्री भगवान् उवाच – श्री भगवान बोले
महाबाहो – हे शक्तिशाली भुजाओं वाले
कौन्तेय – हे कुन्ती पुत्र!
चलं मन – अस्थिर मन
दुर्निग्रहं – नियंत्रित करना कठिन है
असंशयं – इसमे कोई संदेह नहीं है;
तु – फिर भी
अभ्यासेन – अभ्यास करके (आत्मगुण में – आत्मा पर ध्यान केंद्रित करके)
वैराग्येण – घृणा विकसित करना (सांसारिक मामलों में दोष दिखाकर)
गृह्यते – नियंत्रित होता है (कुछ हद तक)

सरल अनुवाद

कृष्ण ने उत्तर दिया ,हे महाबाहो! हे कुन्तीपुत्र! इसमे कोई संदेह नहीं कि डगमगाते मन को नियंत्रित करना कठिन है; फिर भी, अभ्यास करने से (आत्मगुण  में – आत्मा पर ध्यान केंद्रित करने से) और घृणा विकसित करने से (सांसारिक मामलों में अपने दोष दिखाकर), इसे (कुछ हद तक) नियंत्रित किया जा सकता है।

अडियेन् कण्णम्माळ् रामनुजदासी

>> अध्याय ६ श्लोक ३६

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/6-35/

संगृहीत – http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org