८.६ – यं यं वाऽपि स्मरन्भावम्

श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः

अध्याय ८

<< अध्याय ८ श्लोक ५

श्लोक

यं यं वाऽपि स्मरन्भावं त्यजत्यन्ते कलेबरम् ।
तं तमेवैति कौन्तेय सदा तद्भावभावितः ॥

पद पदार्थ

कौन्तेय – हे अर्जुन !
अन्ते – अंतिम क्षणों में
यं यं वापि भावं स्मरन् कलेबरं त्यजति – जिस भी अवस्था पर ध्यान करते हुए अपना शरीर त्यागता है
तं तं एव एति – वह उस अवस्था को प्राप्त कर लेता है

( क्योंकि )
सदा तद्भावभावितः – क्या वह हमेशा उस पर ध्यान केंद्रित नहीं रहा ?

सरल अनुवाद

हे अर्जुन ! जब कोई, अंतिम क्षणों में जिस भी अवस्था पर ध्यान करते हुए अपना शरीर त्यागता है , वह उस अवस्था को प्राप्त कर लेता है ( क्योंकि ) क्या वह हमेशा उस पर ध्यान केंद्रित नहीं रहा ?

अडियेन् जानकी रामानुज दासी

>> अध्याय ८ श्लोक ७

आधार – http://githa.koyil.org/index.php/8-6/

संगृहीत – http://githa.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org