श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
तस्मात्सर्वेषु कालेषु मामनुस्मर युध्य च ।
मय्यर्पितमनोबुद्धि: मामेवैष्यस्यसंशय: ॥
पद पदार्थ
तस्मात् – इस प्रकार
सर्वेषु कालेषु – हर समय (मृत्यु तक)
माम् अनुस्मर – केवल मेरे बारे में सोचो ;
युध्य च – युद्ध में भी व्यस्त रहो ;
मय्यर्पित मनो बुद्धि: – ( इस प्रकार ) मन और बुद्धि को मुझ पर केंद्रित करके
माम एव एष्यसी – तुम मुझे प्राप्त करोगे ( अपनी इच्छानुसार ) ;
असंशय: – इसमें कोई संदेह नहीं है
सरल अनुवाद
इस प्रकार, तुम हर समय (मृत्यु तक), केवल मेरे बारे में सोचो ; युद्ध में भी व्यस्त रहो ; ( इस प्रकार ) मन और बुद्धि को मुझ पर केंद्रित करके, तुम मुझे प्राप्त करोगे ( अपनी इच्छानुसार ) ; इसमें कोई संदेह नहीं है |
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/8-7/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org