श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
अहं क्रतुरहं यज्ञः स्वधाहमहमौषधम् |
मन्त्रोऽहमहमेवाज्यम् अहं अग्नि: अहं हुतम् ||
पद पदार्थ
अहं – मैं
क्रतु: – यज्ञ ( जैसे ज्योतिष्टोमं आदि)
अहं यज्ञ – मैं पंच महायज्ञ हूँ
अहं स्वधा – मैं स्वधा हूँ (जो पित्रुओं (पूर्वजों) को शक्ति देता है)
अहं औषधम् – मैं हविस (यज्ञों में दी जाने वाली भेंट) हूँ
अहं मन्त्र: – मैं मन्त्र हूँ
अहं एव आज्यम – मैं घी आदि प्रसाद हूँ
अहं अग्नि: – मैं अग्नि हूँ (जैसे आह्वनीयं )
अहं हुतम् – मैं होम हूँ (यज्ञ में अग्नि अनुष्ठान)
सरल अनुवाद
मैं यज्ञ (जैसे ज्योतिष्टोमं आदि) हूँ; मैं पंच महायज्ञ हूँ; मैं स्वधा हूँ(जो पित्रुओं (पूर्वजों) को शक्ति देता है); मैं हविस (यज्ञों में दी जाने वाली भेंट) हूँ; मैं मन्त्र हूँ; मैं घी आदि प्रसाद हूँ; मैं अग्नि हूँ(जैसे आह्वनीयं); मैं होम (यज्ञ में अग्नि अनुष्ठान) हूँ।
अडियेन् कण्णम्माळ् रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/9-16/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org