श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
वेदाविनाशिनं नित्यं य एनमजमव्ययम् ।
कथं स पुरुषः पार्थ कं घातयति हन्ति कम् ॥
पद पदार्थ
पार्थ – हे अर्जुन !
य: पुरुषः – वो आदमी
एनं – इस आत्मा (जीवात्मा )
अविनाशिनं – अविनाशी है
अजं – अजात है
अव्ययं – निर्दोष है
नित्यं – नित्य है
वेदा – जानते हुए भी
स: पुरुष: – वो आदमी
कथं – कैसे
हन्ति – हत्या करेगा ?
कं – वह आत्मा
कथं – कैसे
घातयति – (दूसरों के माध्यम से ) मौत का कारण बन सकता है
सरल अनुवाद
हे अर्जुन ! जो आदमी इस बात को जानते हुए भी कि आत्मा, अविनाशी ,अजात , नित्य और निर्दोष है ; कैसे उस आत्मा को मार सकता है या आत्मा के मौत का कारण बन सकता है ?
अडियेन् जानकी रामानुज दासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/2-21/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org