श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
क्रोधाद्भवति सम्मोहः सम्मोहात् स्मृतिविभ्रमः ।
स्मृतिभ्रंशाद् बुद्धिनाशो बुद्धिनाशात् प्रणश्यति ॥
पद पदार्थ
क्रोधात् – उस क्रोध के कारण
सम्मोहः- मन का भ्रम
भवति– होती है
सम्मोहात् – उस भ्रम के कारण
स्मृतिविभ्रम: (भवति) – स्मृति की नाश होती है
स्मृतिभ्रंशाद् – स्मृतिनाश से
बुद्धिनाशा : (भवति) – बुद्धि का नाश
बुधिनाशात् – बुद्धि के नाश के कारण
प्रणश्यति – वह स्वयं नष्ट हो जाता है (इस संसार में डूब कर)
सरल अनुवाद
उस क्रोध के कारण मन भ्रमित होता है; मनोभ्रंश के कारण स्मृति नष्ट होती है; स्मृति के नाश के कारण बुद्धि का नाश होता है; बुद्धि के नाश के कारण, वह स्वयं ,(इस संसार में डूब कर) नष्ट हो जाता है ।
अडियेन् कण्णम्माळ् रामनुजदासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/2-63/
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org