श्री: श्रीमते शठकोपाय नमः श्रीमते रामानुजाय नमः श्रीमद्वरवरमुनये नमः
श्लोक
कायेन मनसा बुद्ध्या केवलैरिन्द्रियैरपि ।
योगिनः कर्म कुर्वन्ति सङ्गं त्यक्त्वात्मशुद्धये ॥
पद पदार्थ
योगिन: – कर्म योगी
सङ्गं – स्वर्ग आदि के प्रति लगाव
त्यक्त्वा – त्याग करके
आत्म शुद्धये – आत्मा से प्राचीन कर्मों (पुण्य / पाप ) से छुटकारा पाने और शुद्ध होने के लिए
कायेन – शरीर के साथ
मनसा – मन के साथ
बुद्ध्या – बुद्धि के साथ
केवलै: – ममकार से मुक्त (अपना मानना)
इंद्रियै: अपि – और इंद्रियों के साथ
कर्म – कर्म
कुर्वन्ति – करते हैं
सरल अनुवाद
कर्मयोगी, स्वर्ग आदि के प्रति आसक्ति छोड़कर, आत्मा से प्राचीन कर्मों (पुण्य/पाप) से छुटकारा पाने और शुद्ध होने के लिए शरीर, मन, बुद्धि और ममकार (स्वयं को अपना मानना) से मुक्त हुए इंद्रियों से कर्म करते हैं |
अडियेन् कण्णम्माळ् रामनुजदासी
आधार – http://githa.koyil.org/index.php/5-11
संगृहीत – http://githa.koyil.org
प्रमेय (लक्ष्य) – http://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org